
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डीडी नगर ने नशीला टेबलेट की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास लाखों का नशीला टेबलेट बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार डीडी नगर पुलिस का मुखबिर से सूचना मिली थी कि जोगी बंगला डीडी नगर ब्लााक के पीछे सलाम कुरैशी नामक व्यक्ति द्वारा अपने पास भारी मात्रा में मादक एवं नशीली प्रतिबंधित टेबलेट को बिक्री करने के लिए रखा है।
सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने मुखबिर के बताए पते पर छापेमारी का आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक कार्टून में रखे लाखों रुपए के प्रतिबंधित टेबलेट को जब्त किया गया है।