कोर्ट ने असीम दास और कांस्टेबल भीम सिंह को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया…

रायपुर, छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप मामले में ईडी ने भिलाई के सुपेला थाना में पदस्थ कांस्टेबल भीम सिंह यादव और असीम दास उर्फ बप्पा ( जो की पेशे से ड्राइवर है दोनो को आज पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। इस मामले में आज दोनो ही आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
बता दें कि दोनों पक्षो के वकीलों की दलील सुनने के बाद असीम दास और कांस्टेबल भीम सिंह यादव 24 नवंबर तक 14 दिन न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
असीम दास और कांस्टेबल भीम सिंह के वकील शोएब अल्वी ने बताया कि असीम दास ने कोर्ट में कहा है कि उसे झूठा फसाया गया. उसे बिना बताए उसके साइन कराया गया। असीम ने 10वी तक ही पढ़ाई की है और अंग्रेजी नहीं आती है लेकिन अंग्रेजी में लिखे स्टेटमेंट में जबरन साइन करवाया गया है
असीम ने कोर्ट में बताया कि वो शुभम सोनी को बस जनता था. और उसके पुराने परिचित को भी जानता है. शुभम सोनी ने उसे कंट्रशन कार्य के पैसे दिए और उसे पैस रखने के लिए कहा था।
क्या था मामला ?
कुछ दिनों पहले ईडी ने रायपुर के ट्राइटन होटल में एक छापेमार कार्रवाई की थी जिसमें असीम दास उर्फ बप्पा जो की भिलाई का रहने वाला था। उसकी गाड़ी और कमरे से कुछ पैसे बरामद किए थे। जिसके बाद भिलाई के हाउसिंग बोर्ड में एक घर में छापे मार करवाई भी की जहां से 5 करोड़ 39 लख रू बरामद किए गए। वहीं इस मामले में सुपेला थाना में पदस्थ कांस्टेबल भीम सिंह यादव और असीम दास को कोर्ट में पेश किया गया था ईडी के वकील सौरभ पांडे ने यह भी बताया था की बेनामी खातों में से 15 करोड़ के लगभग फ्रिज की गई है। इस मामले में यह जिक्र भी सामने आया था कि तीन बार भीम सिंह ने दुबई की यात्रा की थी और महादेव ऐप के संचालकों से भी मुलाकात की है।