छत्तीसगढ़धमतरी

दिन दहाड़े युवक की बेरहमी से हत्या, आरोपी ने चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट, सोशल मीडिया पर वीडियो किया पोस्ट…

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में चाकूबाजों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका ताजा उदाहरण बीती रात गोकुल चौक में देखने को मिला। यहां टिकेश्वर साहू नामक एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी ने मृतक के शरीर पर नुकीले चाकू से एक के बाद एक दस बार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, हत्या के बाद आरोपी ने खून से सने हथियार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया, जिससे शहर में सनसनी फैल गई।

बता दें कि आरोपी इंद्रजीत साहू और मृतक टिकेश्वर साहू आपस में दोस्त थे। होली के दिन दोनों के बीच मामूली विवाद शुरू हुआ था, जो समय के साथ इतना गहरा गया कि होली के दो दिन बाद इंद्रजीत ने टिकेश्वर की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर खून से लथपथ हथियार के साथ धमकी भरा पोस्ट डाला, जिसमें उसने सबको मारने की चेतावनी दी। होली के त्योहारी माहौल में चाकूबाजी की यह तीसरी घटना है, जिसमें अब तक दो युवकों की जान जा चुकी है। धमतरी शहर में मानो कानून-व्यवस्था खत्म हो गई हो। चाकूबाजी की घटनाएं आम हो गई हैं, जिसके चलते शहरवासी दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। हालांकि, इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात आरोपी इंद्रजीत साहू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button