शादी के 15 दिन बाद पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, ऐसे रची साजिश

यूपी। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया। मैनपुरी के भोगांव निवासी कारोबारी दिलीप कुमार (24) की शादी को महज 15 दिन हुए थे कि उनकी पत्नी प्रगति ने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर उनकी हत्या करवा दी। प्रगति का मकसद था पति की संपत्ति हड़पकर प्रेमी संग जिंदगी बिताना। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेमी के लिए रची खौफनाक साजिश
फफूंद के हजियापुर की प्रगति का अनुराग यादव से चार साल से प्रेम संबंध था। वह अनुराग से बेइंतहा मोहब्बत करती थी और उसके लिए कई बार अपनी कलाई तक काट चुकी थी। जब परिजनों को पता चला तो उन्होंने उसकी शादी रसूखदार हाइड्रा चालक दिलीप से तय कर दी। प्रगति ने पहले शादी से इनकार किया, लेकिन बाद में संपत्ति के लालच में हां कर दी। उसने शादी के तुरंत बाद अनुराग के साथ मिलकर दिलीप की हत्या की योजना बनाई ताकि विधवा तौर पर विधवा बनकर प्रेमी से दूसरी शादी कर सके।
सुपारी देकर करवाई हत्या
5 मार्च को शादी के बाद प्रगति ससुराल पहुंची, लेकिन प्रेमी से दूरी उसे खलने लगी। चौथे दिन मायके लौटते ही उसने दो लाख रुपये की सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी। हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश की गई, लेकिन सुपारी के लेनदेन ने साजिश का पर्दाफाश कर दिया। अनुराग ने अपने करीबी की मदद से गैंगस्टर रामजी नागर को शूटर के तौर पर चुना, जिसके खिलाफ पहले से 10 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने खोली पोल
पुलिस ने प्रगति, अनुराग और रामजी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचे, कारतूस, बाइक और नकदी बरामद हुई। एसपी अभिजित आर शंकर ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में साजिश कबूल की। प्रगति शादी से नाखुश थी और प्रेमी से मिलने को बेताब थी। बाकी संलिप्त लोगों की तलाश जारी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।