छत्तीसगढ़सूरजपुर

महमाया ओपन कास्ट खदान बनेगा रोजगार का गढ़: कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े करेंगी 86 नियुक्ति पत्रों का वितरण

सूरजपुर। जिले के भटगांव क्षेत्र में एसईसीएल मुख्य महाप्रबंधक दीलिप कुमार बोबड़े के नेतृत्व में महमाया ओपन कास्ट कोयला खदान परियोजना को शुरू करने की तैयारियाँ जोरों पर हैं। इस ऐतिहासिक पहल के तहत, 30 अप्रैल को नगर पंचायत जरही क्षेत्र के 86 पात्र लाभार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस गौरवमयी अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगी। उनकी मौजूदगी से कार्यक्रम को विशेष सम्मान और ऊर्जा मिलने वाली है। लक्ष्मी राजवाड़े क्षेत्रीय विकास, रोजगार सृजन और सामाजिक सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती हैं, और उनकी उपस्थिति इस आयोजन को और भी ऐतिहासिक बनाएगी।

214 स्थानीयों के सपनों को मिलेगी उड़ान

एसईसीएल भटगांव द्वारा नगर पंचायत जरही क्षेत्र में 428 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इस परियोजना के तहत कुल 214 स्थानीय लाभार्थियों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण में 86 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे, शेष को बिलासपुर मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के उपरांत अवसर प्रदान किए जाएंगे।

भविष्य का सुनहरा द्वार: डामर फैक्ट्री से 4000 को मिलेगा रोजगार

महमाया ओपन कास्ट खदान से निकले कोयले का इस्तेमाल प्रस्तावित डामर फैक्ट्री में किया जाएगा, जिसे पुराने महामाया कोल माइंस क्षेत्र में स्थापित करने की योजना है। इस फैक्ट्री के प्रारंभ होने से लगभग 4000 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है। क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियाँ तेजी से बढ़ेंगी और स्थानीय बाजार में नई जान आएगी।

व्यापार और विकास को मिलेगी नई उड़ान

जरही क्षेत्र में महमाया ओपन कास्ट खदान और प्रस्तावित डामर फैक्ट्री के कारण व्यापारिक गतिविधियों में अभूतपूर्व वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है। रोजगार मिलने से लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा और समग्र क्षेत्र का सामाजिक व आर्थिक परिदृश्य सकारात्मक रूप से बदलेगा।

स्थानीय जनता में खुशी का माहौल

रोजगार के अवसरों को लेकर जरही क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की सक्रिय भागीदारी से लोगों को सरकार की विकास नीतियों पर भरोसा और उत्साह दोनों में वृद्धि देखने को मिल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button