
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। ताजा मामला सूरजपुर जिले के डुमरिया गांव का है, जहां पटवारी भानु सोनी को एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार को की गई, जब भानु सोनी नामांतरण की प्रक्रिया के बदले एक किसान से रिश्वत ले रहा था।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित किसान ने पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी से की थी। इसके बाद एसीबी ने योजना बनाकर पटवारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जैसे ही पटवारी ने किसान से 20 हजार रुपए की रिश्वत ली, टीम ने मौके पर दबिश दी और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पटवारी की गिरफ्तारी से स्थानीय प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। एसीबी आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। यह कार्रवाई राज्य सरकार की उस मंशा को भी दर्शाती है, जिसमें भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।
स्थानीय लोगों ने एसीबी की कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि आगे भी ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।