छत्तीसगढ़
आरंग में शिवसैनिकों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन…..
आरंग। शिवसेना जिला महासचिव राकेश शर्मा के नेतृत्व में उचित मूल्य की दुकान में हो रही गड़बड़ी को लेकर ज्ञापन सौपा गया। शिवसेना के बेनीडीह ग्राम के अध्यक्ष ईश्वर धुर्व ने बताया की शासकीय उचित मूल्य की दुकान में चावल , शकर , व मिट्टी तेल में उपभोक्ता को तोल में कम मात्रा में सामान दिया जाता है ।
225 राशन कार्ड है । तराजू को भी इलेक्टानिक करने की मांग ग्रमीणों व शिवसेना द्वारा किया गया है । जिस पर एसडीएम ने तत्काल खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को जांच करने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। व तराजू को इलेक्ट्रॉनिक करन करने का आश्वासन भी दिया गया है । ज्ञापन सौपने वालो में शिवसेना जिला महासचिव राकेश शर्मा , विधानसभा अध्यक्ष राजू धीवर , बेनीडीह ग्राम अध्यक्ष ईश्वर धुर्व , व अन्य शिवसैनिक उपस्थित थे ।