
पैसा डबल करने का झांसा देकर लाखों की ठगी, BJP नेता इरफान अंसारी गिरफ्तार, साथी के साथ मिलकर चला रहा था ठगी का खेल
सूरजपुर। जिले में पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। भटगांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता इरफान अंसारी और उसके साथी विकेन्द्र जगने को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर 10 लाख 50 हजार रुपए की ठगी करने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम मलगा के दो निवासियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि इरफान अंसारी और विकेन्द्र जगने ने उन्हें निवेश पर दोगुना पैसा लौटाने का लालच देकर बड़ी रकम ठग ली। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि वर्ष 2024 में आरोपियों ने न सिर्फ इन दो व्यक्तियों से बल्कि अन्य लोगों से भी इसी तरह की धोखाधड़ी की है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने एक लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस मामले में और भी साक्ष्य जुटाकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।