
सूरजपुर। सूरजपुर जिले में सांप काटने के बाद झाड़फूंक के चक्कर में पति-पति की मौत गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों का दिल पसीज गया क्योंकि 4 मासूमों के सिर मां-बाप का साया उठ गया. ये पूरा मामला भैयाथान इलाके के ग्राम बसकर डालाबहरा का है.
फर्श पर सो रहे थे, तभी सांप ने काटा
जानकारी के मुताबिक, बीती रात तुलेश्वर सिंह और उनकी पत्नी गीता सिंह फर्श पर सो रहे थे, तभी उन्हें सांप ने काट लिया. सांप काटने के बाद परिजन कई घंटों तक घर पर झाड़-फूंक करते रहे और फिर बाद में जब तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पति-पत्नी की मौत हो गई. दोनों के चार बच्चे हैं, जो अंधविश्वास के चलते अब अनाथ हो गए हैं.