
तिल्दा में नाबालिग के साथ अनाचार के बाद हत्या, नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार…
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा इलाके में नाबालिग के साथ अनाचार के बाद हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सों एक्ट समेत कड़ी धाराओं में कार्यवाही की है।
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, मृत नाबालिग घर से गणेश देखने जानें की बात कहकर निकला था और रात भर घर नहीं लौटा। इसके बाद 6 सितंबर को नाबालिग का शव तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा के तालाब में मिला था। मृत नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की पुलिस ने विजय धीरज नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ में विजय धीरज ने अपने साथ कुलदीप बंजारे और एक नाबलिग के साथ मिलकर नाबालिग की हत्या करने की बात कबूली।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, उन्होंने पहले नाबालिग के साथ अनाचार किया और उसके बाद वो ये बात किसी को बता न दे उसके डर से उसकी हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 140(4), 61(2)(क) बी.एन.एस. तथा पॉक्सों एक्ट की धारा 04 के तहत कार्यवाही की है।