
प्रेमिका की हत्या कर फांसी पर लटका प्रेमी : ‘आज मेरी मौत होगी’; बॉयफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया सुसाइड…
जशपुर। जिले में प्रेमी जोड़े की लाश मिली है। बॉयफ्रेंड की लाश पेड़ पर फंदे से लटकी मिली, जबकि गर्लफ्रेंड का शव पेड़ के नीचे मिला। आशंका जताई जा रही है कि पहले बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की हत्या की, फिर फांसी लगा ली। सुसाइड के पहले युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला है। इस पोस्ट में गर्लफ्रेंड के धोखा देने का जिक्र है।
मामला कोल्हेनझरिया चौकी क्षेत्र का है। युवक की पहचान टांगर गांव निवासी चूड़ा मणि पैंकरा (24) और युवती की पहचान माटीपहाड़छर्रा की रहने वाली संदीला पैंकरा (24) के रूप में हुई है। दोनों 16 सितंबर की रात से लापता थे। घटना से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए।
एक पोस्ट में युवक ने लिखा- संदीला मुझसे चिट कर रही थी, इसलिए मुझे ये कदम उठाना पड़ा। माफ करना मुझे, अगर दूसरा जन्म होता है न तो मुझे अगला जन्म चाहिए। ये दुनिया के लोग धोखेबाज होते हैं। ऐसी जिंदगी नहीं जीना मुझे अब। दूसरे पोस्ट में लिखा ‘सब छीनना चाहते थे मेरी प्रेमिका को, आज मैंने सबसे छीन लिया, हम दोनों को।’ एक और पोस्ट में लिखा- आज मेरी मौत होगी।
16 सितंबर की रात घर से निकली थी युवती
दरअसल, 16 सितंबर की रात खाने के बाद युवती संदीला घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। 17 सितंबर की सुबह कोल्हेनझरिया पुलिस चौकी में पिता ने शिकायत दर्ज कराई। खोजबीन के दौरान गांव के गोठान के पास पेड़ के नीचे युवती की लाश मिली। जबकि युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला। ग्रामीणों सूचना पाकर कोल्हेनझरिया पुलिस चौकी और तुमला थाना की टीम मौके पर पहुंची। दोनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
ऐसे बढ़ी दोनों के बीच नजदीकियां
जांच में सामने आया कि मृतक चूड़ा मणि के रिश्तेदार माटीपहाड़छर्रा में रहते थे और वह अक्सर वहां आया-जाया करता था। इसी दौरान उसका संदीला से संपर्क और प्रेम संबंध बने। परिजनों और गांव वालों का कहना है कि पिछले कुछ समय से दोनों के संबंधों को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई थी।
हत्या करके खुद फांसी लगाने की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि बॉयफ्रेंड ने मिलने के बहाने गर्लफ्रेंड को बुलाया होगा। फिर दोनों में विवाद हुआ। इस दौरान उसने गर्लफ्रेंड की हत्या की होगी। जिसके बाद फंदे पर झूल गया होगा। हालांकि, पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा-SSP
इस मामले में SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग में हत्या और आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा।