
CG News : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी, महिला की गला घोंटकर हत्या, चेहरा पत्थर से कुचला…
दुर्ग। दुर्ग जिले में महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि महिला ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 2 युवकों को पैसा दी थी। नौकरी नही लगने पर जब महिला ने पैसा मांगना शुरू किया। पैसा नहीं देने पर थाने में शिकायत की धमकी दी थी, जिस पर आरोपियों ने महिला की एक लाख रूपये में सुपारी देकर हत्या करवा दी। पुलिस ने हत्या के इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस पूरी वारदात का मास्टर माइंड अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
जानकारी के मुताबिक हत्या का ये मामला नगपुरा चौकी क्षेत्र का है। यहां के ग्राम टेमरी में 20 सितंबर को एक महिला की सिर कुचली लाश मिली थी। हत्या की इस वारदात पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। पुलिस की जांच में मृतिका की पहचान ग्राम दादर हाल पोटिया चैक निवासी गंगोत्री उर्फ गंगा जांगड़ के रूप में किया गया। पुलिस ने जब तफ्तीश आगे बढ़ाई तो पता चला कि गंगोत्री दो युवकों के संपर्क में थी। दोनों युवकों को वह सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर पिछले 7 माह में लाखों रूपये दिये थे।
लेकिन समय बीतने के बाद भी नौकरी नही लगने पर गंगोत्री उनसे पैसों की लगातार मांग कर रही थी। पैसे नही मिलने पर उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी थी। यही बात आरोपियों को नागवार गुजरी। उन्हें डर था कि गंगोत्री सबके सामने पोल खोल देगी और ठगी का भांडा फूट जाएगा। इसी डर से उन्होंने गंगोत्री को खत्म करने की साजिश की। इसके बाद आरोपियों ने गंगोत्री की हत्या कर फरार हो गये। हत्या से जुड़े साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने इस वारदात में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एक लाख रूपये में दी हत्या की सुपारी
पुलिस ने खुलासा किया कि इस वारदात के मुख्य आरोपी ने अपने साथी निर्भय जांगड़े को 1 लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या के लिए तैयार किया। यह रकम छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कातुलबोर्ड में ट्रांसफर की गई। हत्या की इस साजिश में हेमलता बंजारे भी शामिल हुई। तीनों ने वीडियो कॉल पर हत्या की प्लानिंग की। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी हेमलता के खाते में बड़ी रकम ट्रांसफर करता रहा है।
खाने पर बुलाकर उतार दिया मौत के घाट
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि 19 सितंबर की रात आरोपी ने गंगोत्री को ढाबे में खाना खाने के बहाने बुलाया। निर्भय और उसका साथी बाइक पर उसे लेकर टेमरी पहुंचे। वहां निर्भय ने अपने बेल्ट और गंगोत्री की चुनरी से उसका गला घोंट दिया। मृतिका की पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने पत्थर से चेहरा को बुरी तरह से कुचल दिया गया। आरोपियों ने बताया कि हत्या के बाद तीनों आरोपियों ने पास के ही ढाबे में खाना भी खाया। पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि मास्टरमाइंड आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है।