
ब्वायफ्रेंड ने ही नर्स की हत्या की थी, पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया गिरफ्तार, बेवफाई के शक में…
रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में नर्स की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम दुर्गेश बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मृतिका का दोस्त था। दोनों के बीच विवाद के बाद आरोपी ने चाकू से युवती के सीने पर वार कर दिया और प्रियंका दास की तड़प तड़पकर मौत हो गई।
पुलिस जांच में पता चला कि प्रियंका की चिरमिरी के सन्नी नामक युवक से भी पिछले 7 साल से फ्रेंडशिप थी। युवती का बॉयफ्रेंड से विवाद चल रहा था। पुलिस ने आशंका जताई है कि लव ट्रायंगल में आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया है। फिलहाल जांच जारी है।
बॉयफ्रेंड ने चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट
बताया जा रहा है कि गुरूवार की रात जब मृतिका की सहेली नाइट ड्यूटी पर गई थी। इसी बीच आरोपी युवती के कमरे में पहुंचा और विवाद करने लगा। इस दौरान आरोपी ने चाकू से प्रियंका की हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गया। गुरूवार की सुबह जब प्रियंका दास की सहेली नाईट ड्यूटी से लौटे तो नजारा देख उनके होश उड़ गए। प्रियंका का शव खून से लथपथ कमरे में पड़ा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनाम कर जांच शुरू की गई। फ़िलहाल टिकरापारा पुलिस ने युवती के दोस्त दुर्गेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
बता दें प्रियंका दास पचपेड़ नाका स्थित एमएमआई नारायणा अस्पताल में नर्स थी। जो मनेंद्रगढ़ की रहने वाली थी और टिकरापारा के पटेल पारा में किराए पर रह रही थी।