अंधविश्वास या पारिवारिक झगड़ा…. चार मासी बनी जल्लाद? शादी नहीं हुई तो 16 दिन के भांजे की दी बली!

अंधविश्वास या पारिवारिक झगड़ा…. चार मासी बनी जल्लाद? शादी नहीं हुई तो 16 दिन के भांजे की दी बली!
जोधपुर। एयरफोर्स थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 16 दिन के मासूम भांजे की क्रूर हत्या उसकी चार मौसियों ने की. बताया जा रहा है कि यह हत्या अंधविश्वास और तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर की गई.
घटना जोधपुर के पांच बत्ती इलाके की नेहरू कॉलोनी की है. सोशल मीडिया पर इस हत्या का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला मासूम को गोद में लेकर बैठी दिखाई दे रही है और कुछ उच्चारण कर रही है. उसके आसपास अन्य महिलाएं भी मौजूद हैं, जिन्हें स्थानीय लोग भेरू नामक लोकदेवता के आह्वान से जोड़ रहे हैं.
पिता बोला- सालियों की नहीं हो रही थी शादी
वीडियो में ऐसा लग रहा है, मानो यह कुछ तांत्रिक क्रियाएं चल रही हैं. 16 दिन के मृतक मासूम के पिता ने कहा है कि उसकी सालियों का विवाह नहीं हो रहा था. इसी वजह से उन्होंने उसके मासूम बेटे को पांव से कुचल कर मार दिया. उसने बेटे के हत्या करने वाली मौसियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की.
बलि देने का जताया संदेह
वीडियो पर भी बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके मासूम बेटे के हत्यारे को सख्त से सख्त सजा मिले. उन्हें संदेह भी है कि उन्होंने बलि के लिए उसके मासूम बेटे को मार दिया या फिर कानून से बचने के लिए वह इस तरह का वीडियो बनाकर बचने का प्रयास कर रही है.


