
शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर! छत्तीसगढ़ की शराब दुकानें अब बिक रही ऐसी बीयर, ग्राहक ने खुद खोली पोल…
सूरजपुर। सूरजपुर के लटोरी शासकीय वाइन शॉप में बीयर की सप्लाई को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। यहां बीयर के कैन पर दो-दो अलग ब्रांड के लेबल मिलने से हड़कंप मच गया। एक ग्राहक ने चालाकी से पूरा मामला कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। इस पूरे मामले में शराब प्रेमियों ने सप्लायर और दुकानदारों पर कमीशन खोरी का आरोप लगाया है। फिलहाल आबकारी विभाग ने सभी दुकानों में इस बीयर की बिक्री पर तत्काल रोक लगाकर जांच शुरू कर दी है।
800 पीस बीयर में लगे थे दो अलग अलग लोगो
दरअसल, यह पूरा मामला लटोरी शराब का है। यहां नकली बीयर सप्लाई की जा रही थी। यहा बेचे जा रहे बीयर के कैन पर दो-दो अलग ब्रांड के लेबल लगे हुए थे । शराब के शौकीन लोगों ने आरोप लगाया है कि सप्लायर और दुकानों की मिलीभगत से नकली शराब का खेल लंबे समय से यहां पहुंच रही है और इसकी धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है।
जिला आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लटोरी सहित आसपास की 4 दुकानों में ऐसी करीब 800 पीस बीयर की स्टॉक बची हुई है। मामले की जानकारी के बाद विभाग ने इस बीयर की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया गया है। अधिकारियों ने कार्रवाई का भी आश्वसान दिया है।



