छत्तीसगढ़जशपुर

CG NEWS: मैं दूर हूं इसलिए मेरा दोस्त आ रहा है तुम उसके साथ रात बिताओ…’ मैं Video Call पर तुम्हे देखूंगा, फिर शर्मनाक तरीके से पूरी घटना…

जशपुर। जिले में सोशल मीडिया के खतरे को उजागर करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की को फेसबुक पर प्यार के झांसे में फंसाया गया मोबाइल पर ‘वर्चुअल शादी’ रचाई गई अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया और फिर उसका दुष्कर्म (रेप) किया गया। जशपुर के दुलदुला थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहार और छत्तीसगढ़ के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

फेसबुक से शुरू हुआ धोखा

यह घटना 2021 में शुरू हुई। बिहार के पटना निवासी कुंदन राज ने फेसबुक पर पीड़िता की प्रोफाइल फोटो देखी और उसे मैसेज करना शुरू कर दिया। पीड़िता के मना करने के बावजूद कुंदन ने हार नहीं मानी। उसने भावनात्मक ब्लैकमेलिंग का सहारा लिया और एक बार व्हाट्सएप पर अपना कटा हुआ हाथ दिखाने वाली फोटो भी भेजी जिससे लड़की को उस पर दया आ गई। इसके बाद वीडियो कॉल का सिलसिला शुरू हुआ। कुंदन ने प्यार का झांसा दिया और मोबाइल पर ही लड़की के साथ वर्चुअल शादी कर ली।

वर्चुअल सुहागरात और ब्लैकमेलिंग

शादी के बहाने कुंदन ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर वीडियो कॉल के दौरान अश्लील वीडियो बना लिए। जब लड़की ने और वीडियो बनाने से मना किया तो कुंदन ने इन क्लिप्स को वायरल करने की धमकी दी जिसके डर से पीड़िता उसकी बात मानने को मजबूर हो गई।

दोस्त से कराया दुष्कर्म, खुद कॉल पर देखता रहा

ब्लैकमेलिंग की हद पार करते हुए, कुंदन ने पीड़िता से कहा, “मैं दूर हूं इसलिए मेरा दोस्त आ रहा है। उसके साथ रात बिताओ, मैं वीडियो पर देखूंगा।” पीड़िता अपने परिवार और दोस्तों के नंबर सार्वजनिक करने की धमकी से डर गई। अक्टूबर 2021 में कुंदन का दोस्त दुलदुला पहुंचा और पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। सबसे शर्मनाक बात यह है कि आरोपी कुंदन राज पूरी घटना को वीडियो कॉल पर देखता रहा।

पुलिस की कार्रवाई और दोनों आरोपी गिरफ्तार

जब पीड़िता ने और वीडियो बनाने से मना किया तो कुंदन ने एक अश्लील क्लिप पीड़िता की बड़ी बहन को भेज दिया। इस शर्मनाक हरकत के बाद लड़की ने हिम्मत जुटाई और 9 अप्रैल 2022 को अपनी बहन के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2022 में कुंदन राज को पटना से गिरफ्तार कर लिया और उसका फोन जब्त किया।कुंदन से पूछताछ के बाद दिलीप चौहान का नाम सामने आया जो घटना के बाद से फरार था। एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर स्पेशल टीम बनाई गई। साइबर सेल और मुखबिरों की मदद से पता चला कि दिलीप गोवा भाग गया था। लगातार ट्रैकिंग के बाद उसे गुरुवार सुबह कुनकुरी में छिपा हुआ पकड़ा गया। वहीं दिलीप चौहान (29) ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है। पीड़िता ने भी मजिस्ट्रेट के सामने उसकी पहचान की। दोनों आरोपियों को सबूतों के आधार पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button