
बोरे में मिली महिला की लाश से उठा सनसनीखेज राज : लिव-इन पार्टनर ने की पहचान, आखिरी बार साथ दिखने के बाद गायब हुई थी महिला
दुर्ग। भिलाई के चंद्रा–मौर्या अंडरब्रिज के पास बोरे में मिली सड़ी-गली महिला की लाश की पहचान हो गई है। पुलिस के मुताबिक मृतका भारती निर्मलकर कोसा नगर, सुपेला की रहने वाली थी। हाथ में गोदना से लिखे नामों के आधार पर पहचान की कोशिश की गई, जिसके बाद महिला का लिव-इन पार्टनर थाने पहुंचा और शिनाख्त की।
मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों के बयान और जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।
बताया गया है कि महिला आखिरी बार 4 दिसंबर को एक कार्यक्रम में अपने लिव-इन पार्टनर के साथ देखी गई थी। इसके बाद से वह लापता थी। 12 दिसंबर की सुबह नाली में बोरे के अंदर लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। दुर्ग पुलिस ने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर समेत कई जिलों की गुमशुदगी रिपोर्ट और स्पा सेंटर्स में काम करने वाली महिलाओं का रिकॉर्ड खंगाला, तब जाकर शिनाख्त संभव हो सकी।



