इन सर्दियों में सुबह चेहरे पर ये लगाएं जानिए ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन का आसान मॉर्निंग रूटीन…

इन सर्दियों में सुबह चेहरे पर ये लगाएं जानिए ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन का आसान मॉर्निंग रूटीन…
नई दिल्ली। सर्दियों में ठंडी हवाओं के कारण त्वचा से नमी चली जाती है, जिससे स्किन ड्राई और फटने लगती है, ऐसे में सुबह-सुबह सही स्किनकेयर बेहद जरूरी हो जाता है; दिन की शुरुआत हाइड्रेटिंग फेस वॉश से करें ताकि चेहरे की गंदगी हटे और नमी बनी रहे, फेसवॉश के बाद गुलाबजल लगाएं जिससे स्किन सॉफ्ट और फ्रेश दिखे, इसके बाद विटामिन C सीरम लगाने से डार्क स्पॉट्स कम होते हैं और नैचुरल ग्लो आता है,फिर अच्छे मॉइस्चराइजर या एलोवेरा जेल से त्वचा को लॉक करें ताकि ड्राईनेस न हो, सर्दियों में भी बाहर निकलने से पहले SPF 30–50 वाली सनस्क्रीन जरूर लगाएं क्योंकि धूप से टैनिंग और स्किन डैमेज का खतरा रहता है, साथ ही शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त पानी पीते रहें।
अस्वीकरण: यह जानकारी सामान्य जागरूकता के लिए है, किसी भी स्किन समस्या में विशेषज्ञ या चिकित्सक से सलाह लेना जरूरी है।



