करमा मे आयोजित श्री मद भागवत कथा मे हुआ शिव पार्वती विवाह

करमा मे आयोजित श्री मद भागवत कथा मे हुआ शिव पार्वती विवाह
रवि कुमार तिवारी,
भैंसा, समीपस्थ ग्राम करमा मे आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के तृतीय दिवस ग्राम करमा के कथावाचक पंड़ित रोहित तिवारी महाराज ने शिव-पार्वती विवाह का प्रेरणादायी प्रसंग सुनाया।
कथा के दौरान आचार्य रोहित महाराज ने कहा कि माता पार्वती ने भगवान शिव के साथ कठोर जीवनयापन स्वीकार कर पतिपरायणता और समर्पण का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिससे प्रत्येक नारी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि शिव-पार्वती का विवाह त्याग, तपस्या और सच्चे प्रेम का प्रतीक है।
इस अवसर पर शिव-पार्वती विवाह की सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की गई, साथ ही टिकावन का रश्म हुवा जिसमे लोग बढ़ चढ़ कर भाग लिए इस विवाह में शंकर के रूप में कुमकुम धुरंधर एवं पार्वती के रूप में हिना निषाद ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी।

कथा आयोजन में परिक्षित के रूप मे कलिराम यादव- बाई यादव, अशोक यादव -गोमती यादव जीवन यादव – खोमिन यादव तथा ग्राम के वरिष्ठ जन जिसमे मोटराम धुरंधर, पंड़ित रामखिलावन तिवारी माखन लाल धुरंधर, गैद बंछोर, रामजी वर्मा, लोचन तिवारी, रामाधार वर्मा, ओमकार दास, हेमा वर्मा, दुखित यादव, युवराज यादव भीखम दास, पीलाराम तड़ाव, घनश्याम यादव,साथ ही सैकड़ो महिलाओ बच्चो के सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कथा स्थल पर पूरे समय भक्तिमय वातावरण बना रहा और श्रद्धालु भक्ति भाव में लीन दिखाई दिए।आचार्य रोहित तिवारी ने कल की कथा मे वामन अवतार की कथा का व्यख्यान होना बताया गया यह कथा 22/01/26 तक चलेगी



