नाबार्ड में ग्रुप-B भर्ती का मौका, 162 विकास सहायक पदों पर 17 जनवरी से आवेदन, जानिए कैसे होगा चयन

नाबार्ड, सरकारी बैंक में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने बड़ी राहत दी है। नाबार्ड ने ग्रुप-बी श्रेणी के विकास सहायक और विकास सहायक (हिंदी) पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 162 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी 2026 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 3 फरवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे।
इस भर्ती अभियान में ग्रुप-बी विकास सहायक के 159 पद और विकास सहायक (हिंदी) के 3 पद शामिल हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाना होगा। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
विकास सहायक पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों के लिए केवल स्नातक उत्तीर्ण होना पर्याप्त होगा। विकास सहायक (हिंदी) पद के लिए उम्मीदवार ने हिंदी या अंग्रेजी माध्यम से स्नातक किया हो और डिग्री के दौरान हिंदी या अंग्रेजी विषय को ऐच्छिक रूप में पढ़ा हो। साथ ही अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करने की दक्षता आवश्यक होगी।
ऐसे करें आवेदन
- नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाना होगा। यहीं आवेदन शुरू होंगे।
- होमपेज पर Career Notices सेक्शन में आपको इस भर्ती का लिंक मिलेगा।
- अगर आप वेबसाइट पर नए हैं, तो पहले Click Here for New Registration के लिंक पर जाना होगा।
- यहां अपनी बेसिक जानकारियों को सही बॉक्स में भरकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड क्रिएट कर लें।
- अब लॉगइन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके वेबसाइट पर फिर से लॉगइन करें।
- Development Assistant की भर्ती में आवेदन करने का ऑप्शन मिलेगा।
- फॉर्म में अब जो -जो डिटेल्स मांगी जाती हैं, उन्हें ध्यान से भर दें।
- एप्लीकेशन फीस भरें और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।



