प्रेमी के साथ सेक्स करते रंगे हाथों धरी गई थी भाभी.. देवर ने दोनों को दे दी इस तरह से दर्दनाक मौत.. इसे भी थी मारने की प्लानिंग

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा गांव में शुक्रवार दोपहर बाद एक युवक ने कथित रूप से चाकू से गला रेतकर अपनी भाभी के प्रेमी की हत्या की और फिर घर जाकर भाभी को भी मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि घर पर उसने भाभी और बहन पर भी ताबड़तोड़ वार किया जिससे भाभी की मौत हो गई है, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल है।
अवैध संबंधों के चलते दोहरा हत्याकांड
फतेहपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनूप कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर हसवा पुलिस चौकी में आकर दिलदार कुरैशी नामक युवक ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी फैजान, अपनी भाभी ज़िकरा परवीन और बहन मन्नू को मार दिया है।
सिंह के अनुसार इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और फैजान (27) को गांव बाहर मृत अवस्था में पाया तथा घर में उसकी भाभी ज़िकरा परवीन (22) और उसकी बहन मन्नू (21) घायलावस्था में मिलीं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ज़िकरा और मन्नू को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जिकरा को मृत घोषित कर दिया और मन्नू को इलाज के लिए कानपुर ले जाया गया।
बहन को भी मारना चाहता था आरोपी
एसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में दिलदार ने बताया कि फैजान और उसकी भाभी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, बहन भी इन दोनों के समर्थन में थी, इसलिए उसने तीनों को मारने की योजना बनाई थी। सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्जकर घटना में आरोपी दिलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा फैजान और ज़िकरा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
पत्नी ने उतारा पति को मौत के घाट
सहारनपुर जिले में एक युवक की हत्या के सिलसिले में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया और वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। बडगांव के थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया कि शिमलाना गांव में पांच माह पूर्व मंटू की हत्या हो गई थी जिसके बाद उसके भाई संदीप ने उसकी हत्या के लिये उसके दोस्त सौरभ, उसके पिता मुकेश ओर चाचा संजीव के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
पत्नी पूजा की संदिग्ध भूमिका सामने आई
घटना के दो दिन बाद ही पुलिस ने सौरभ को गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही पूरी कर जेल भेज दिया था जबकि मुकेश और संजीव के खिलाफ पुलिस को कोई ठोस सबूत नही मिला था । रमेश चंद ने बताया कि जांच के दौरान मृतक मंटू की पत्नी पूजा की संदिग्ध भूमिका सामने आई तो पूजा भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। पुलिस उसकी काफी तलाश करती रही लेकिन उसका कुछ पता नही चला।
पुलिस ने एक सूचना पर पूजा को गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया जिसने सख्ती से पुछताछ करने पर बताया कि सौरभ ओर उसने मिलकर मंटू की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार मटू ओर सौरभ मिलकर समारोह में लगाये जाने वाले टेंट और क्रॉकरी का काम करते थे जिस कारण से सौरभ का मंटू के घर आना जाना था ।
चार बच्चों की मां पूजा ओर सौरभ के अवैध सम्बन्ध
इसी बीच चार बच्चों की मां पूजा ओर सौरभ के अवैध सम्बन्ध हो गये और इन सम्बधों मे बाधा बने मंटू को पूजा और उसके प्रेमी सौरभ ने रास्ते से हटाने का मन बना लिया ओर मौका मिलते ही उसकी हत्या कर दी । थाना प्रभारी ने बताया कि पूजा को आज न्यायालय मे पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।



