भागवत कथा में आयोजित हुआ गोवेर्धन की कथा भाव विभोर हो लोग झूमें

भागवत कथा में आयोजित हुआ गोवेर्धन की कथा भाव विभोर हो लोग झूमें
रवि कुमार तिवारी,
भैंसा। ग्राम भैंसा से लगे ग्राम करमा में विगत 5 दिनों से श्री मद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है जिसमें आरती दिन विभिन्न झांकी का प्रदर्शन किया जाता है आज की कथा में कथा वाचक पंड़ित रोहित तिवारी द्वारा कृष्ण की बाल लीला माखन चोरी तथा गोवेर्धन भगवान की कथा का व्यख्यान किया गया जिसमें आज कृष्ण द्वारा दही लूट के साथ गोवर्धन पूजा की कथा हुई इस कथा के माध्यम से मनुष्य के जीवन में वन सम्पदा/प्रकृति के महत्व को समझाया गया यह कथा ग्राम के यादव समाज द्वारा आयोजित है जिसमें आज यादव समाज द्वारा गोवर्धन पूजा मे पारम्परिक राउत नाचा का प्रदर्शन बड़े ही उत्साह से किया गया जिससे कथा स्थल में श्रद्धालूओं को एक अलग ही ऊर्जा का आभास हुआ इस अवसर पर छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर पंडाल में उपस्थित महिला, पुरुष व बच्चे झूम उठे और एक आनंद की लहर दौड़ उठी जिससे माहौल उत्साहमय हो गया आगे की कथा के विषय ने आचार्य द्वारा 20/01/26 मंगलवार को रुखमणि- कृष्ण विवाह की अनुपम कथा होंगी यह बताया गया।




