मुस्लिम महिला से शादी करने पर हिंदू युवक की पीट पीट कर मार डाला
मध्य प्रदेश: खंडवा में सनसनीखेज कत्ल की वारदात का अब जाकर खुलासा हुआ है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि राजस्थान के एक 36 वर्षीय हिंदू व्यक्ति को कथित तौर पर उसकी पत्नी के परिवार ने उनकी अंतर-धार्मिक शादी के लिए पीट-पीटकर मार डाला। मृतक की पहचान 36 वर्षीय राजेंद्र सैनी के रूप में हुई है, जो जयपुर का रहने वाला था। वह दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था।
पुलिस ने खंडवा जिले के सिंगोट गांव में हुई वारदात के मामले में राजेंद्र सैनी के ससुर मुमताज खान (55), उनकी पत्नी मुन्नी खान (52) और उनके बेटे सलमान खान (19) के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर हरि कृष्ण सोनी ने बताया कि राजेंद्र सैनी दो साल पहले अप्रैल 2021 में खंडवा आया था। उसकी मुलाकात 20 साल की अमरीन खान से हुई। उन्होंने जयपुर कोर्ट में शादी कर ली और वहीं रहने लगे।
इसके बाद अमरीन के परिवार ने सिंगोट पुलिस स्टेशन में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमरीन खान को छुड़ाया और 2021 में जोड़े को जयपुर से खंडवा ले आई। महिला बालिग थी और उसने कहा कि बिना किसी दबाव के उसने राजेंद्र से शादी कर ली है। वह राजेंद्र के साथ खुश है।
बताया जाता है कि दो महीने पहले, अमरीन अपने परिवार के बुलावे पर उनसे मिलने खंडवा आई थी। वह वापस नहीं लौटी तो राजेंद्र उसे लेने आया, लेकिन अमरीन के परिवार ने उसके साथ दो बार मारपीट की। सोमवार को वह दोबारा अमरीन को वापस लेने गया लेकिन घर वालों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जांच अधिकारी सोनी ने बताया कि मारपीट में बुरी तरह घायल राजेंद्र ने पुलिस को सूचित किया।
राजेंद्र को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मंगलवार शाम को उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि वह आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा 302 लगाएगी। इसके बाद तीन मुख्य आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। खंडवा के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने पहले आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा-323 (चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज किया था। अब हत्या की धारा भी लगाई जाएगी।