आरंगछत्तीसगढ़

भाजपा चर्चा में बने रहने अविश्वास प्रस्ताव का कर रही ढोंग- मोहन साहू

आरंग।भाजपा के मानसून सत्र में कांग्रेस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है।इस पर अब कांग्रेस प्रतिक्रिया सामने आ रही है आरंग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मोहन साहू ने भारतीय जनता पार्टी के अविश्वास प्रस्ताव व्यंग्य कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ जनता का विश्वास खो चुकी भाजपा किस मुंह से छत्तीसगढ़ कांग्रेस की जनहितैषी विश्वसनीय सरकार के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव लाने कि बात कर रही है। भाजपा विधायक के इस पौने 5 साल सादन में जनहित को लेकर कही कोई सकारात्मक प्रतिपक्ष की भूमिका में नजर नहीं आए। केवल और केवल सदन में हंगामा खड़ा करते हुऐ दिखे सरकार के जनहित के चर्चाओं में भी केवल हंगामा एवं शोरगुल में मदमस्त रहे।आज जब चुनाव नजदीक है केवल चार महीने शेष है ऐसे इस मानसून के पावस आखिरी सत्र में भाजपा के पास कही कोई मुद्दा नहीं है। मिडिया में बने रहने के लिए अविश्वास प्रस्ताव की दिखावा करने जा रहे हैं।

सरकार की योजनाओं का लोगों को मिला रहा लाभ

भाजपा शासन में पिछले 15 सालो में नहीं दिखे वह कार्य कांग्रेस शासनकाल में साढ़े चार साल में ही धरातल पर दिखने लग गए हैं। कांग्रेस की भूपेश सरकार प्रदेश में सर्वहारा वर्ग के लिए चारों तरफ जनहितैषी विकास कार्य तेज गति से कर रही है। चुनाव में किए आपने 95 प्रतिशत वादों को कांग्रेस सरकार ने पुरा कर चुकी हैं। प्रदेश में किसानों को 2660 रुपया धान की कीमत मिल रहा है जो देश के किसी भी राज्य में इतनी कीमत नहीं दिया जा रहा है।44 लाख उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिल रहा है। किसानों की कर्ज माफी सिंचाई कर माफ महिला स्व सहायता समूह की कर्ज माफी,2500 रु बेरोजगारी भत्ता, पांच लाख से अधिक युवाओं को रोजगार 50 हजार से अधिक सरकारी पदों पर सीधी भर्ती आंगनबाड़ी मितानिन होमगार्ड के जवान कोटवार पटेल मानदेय में वृद्धि किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button