आरंगछत्तीसगढ़

बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्यों सहित राखी गांव के 42 युवाओं मंत्री डॉ. डहरिया समक्ष लिया कांग्रेस की सदस्या

आरंग। नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया व्यक्तित्व से प्रभावित होकर तथा आरंग क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्यों सहित राखी गांव के 42 युवाओं ने राजीव भवन आरंग पहुंचकर केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, कोमल सिंह साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी आरंग, भारती देवांगन अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, दिनेश ठाकुर महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण, चन्द्रशेखर चन्द्राकर अध्यक्ष नपा. आरंग, देवनाथ अध्यक्ष कृषि उपज मंडी आरंग, संजय चेलक जनपद सदस्य आरंग, रेखराम पात्रे सयुक्त महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी, के.के. चन्द्राकर अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, राजेन्द्र महेश्वरी, जोईधाराम साहू सरपंच राखी ,अजित कोशले अध्यक्ष एनएसयूआई विधानसभा आरंग, सुनील डहरिया की उपस्थित में कांग्रेस प्रवेश किया।

इस दौरान मंत्री डॉ. डहरिया ने कांग्रेस प्रवेश करने वाले युवाओं को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया तथा कांग्रेस की रीति नीति में चलकर कांग्रेस पार्टी के लिये काम करने का युवाओं को आह्वान भी किया। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से भुनेश साहू सदस्य बीजेपी युवा मोर्चा, डोमन साहू सदस्य बीजेपी युवा मोर्चा, योगेश पटेल, शीतरत्न साहू, ओमप्रकाश साहू, पुखराज साहू, नूतन साहू, नारायण साहू, गोवर्धन साहू, शंकर साहू, जितु साहू, झालेन्द्र साहू, भोला पटेल, रमन विश्वकर्मा, सियाराम साहू, यादराम कन्नौजे, भोलाराम साहू, नरेश साहू, राजेन्द्र चन्द्राकर, शुभम पटेल, संतु साहू, भीम पटेल, राजा साहू, मोहित साहू, दिपाशंु साहू, भेखलाल साहू,खेमचन्द्र साहू, सुभाष साहू, रवि साहू, योगेन्द्र कन्नौजे, हर्ष साहू, नरेश साहू, तिरथ साहू, पोषण साहू, मोहित कन्नौजे, विक्कीराज साहू, तुलेश साहू, नरेश कन्नौज, रितीक, राज, मोतीलाल, उमेश, राजेंद्र साहू भोथली हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button