आरंग। बीजेपी के युवा और ऊर्जावान नेता खुशवंत गुरु इन दिनों आरंग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों का दौरा कर रहे है। भेट मुलाकात कि इसी कड़ी में आज खुशवंत गुरु ग्राम तोड़गांव ( गोढ़ी ) और नवा गांव पहुंचे।
नवा गांव के मिनी मार्केट में आयोजित कार्यक्रम में खुशवंत गुरु की अगुवाई में
भारतीय जनता पार्टी के कार्यशैली और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर नारायण टंडन, रूपेश टंडन, लक्ष्य भारती,कुलेश जोशी, भारती घृतलहरे, कमल निषाद, दीपिका टंडन, अनामिका सोरी, होरी जोशी, सुनील बारले, करण बारले, ओमेश टंडन, तारण बंजारे, दीपक बारले, तेजेश साहू, मुकेश बारले, मिलन भारती, अजय बारले,सोमलाल टंडन, कमलेश टंडन, महिमा लहरे, वेदप्रकाश टंडन, कार्तिक जांगड़े, समीर कुर्रे, नीलू घृतलहरे समेत 120 लोगों ने भाजपा में प्रवेश किया।
सुवा गीत कार्यक्रम में शामिल हुए खुशवंत गुरु
वहीं तोड़गांव ( कोढ़ी ) में आयोजित पितृपक्ष के पावन पर्व पर आयोजित छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध सुवा गीत कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और ढेर सारे राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर चर्चा की।
इस दौरान मुख्य रूप से राजेंद्र चंद्राकर , डॉ संदीप जैन , बेदराम खूंटे , जनपद सदस्य अनिल सोनवानी, डॉ गोविंद साहू, चंदन मांडे, बल्लू ओगरे भूपेश ढीढी, केवल नारंग , गणेश उत्सव समिति एवम झुमुक नायक, सरला वर्मा महिला मोर्चा मंदिर हसौद, उपसरपंच राघवेंद्र वर्मा, बिशेसर नायक, हलधर वर्मा जीतेन्द्र वर्मा, रमाकांत पैकरा, बालमुकुंद साहू, गणेश राम पैकरा, कलीराम साहू, येवन लाल वर्मा, पवन वर्मा, शत्रुहन वर्मा, नार्शिग नायक, तेजेश्वर वर्मा, मुकेश निर्मलकार, विनोद वर्मा, बलराम नायक, हरीश वर्मा, देवनाथ साहू, डोमन साहू, लखन पैकरा, उमेश वर्मा, राजकुमार साहू, भूषण वर्मा, ओमकार साहू, सुखीराम पैकरा, अरुण वर्मा, पदमान नायक, तिलक वर्मा, मनहरण वर्मा, देवचरण साहू, राधेश्याम पैकरा, प्रदीप वर्मा, संतराम वर्मा, शिवराम साहू, मुकेश निर्मलकर, रंजन साहू, सतीश वर्मा, दिलहरन वर्मा, भागवत वर्मा समेत समस्त ग्राम वासी और भाजपा के कार्यकता मौजूद रहे।