रायपुर। भाजपा युवा नेता सोनू साहू ने कहा भाजपा के आने का मतलब है,छत्तीसगढ़ का तेज विकास,नौजवानों के सपने पूरे होंगे,यहाँ की महतारी बहनों का जीवन और आसान होगी,भ्रष्टाचार पर लगाम,भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई,भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ को भय मुक्त,माफिया मुक्त,लेवी मुक्त और वसूली मुक्त करना जहां कानून का राज हो,जन भागीदारी हो और प्रशासन का मनोबल ऊंचा हो सोनू साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की में जनता ने भय और भ्रष्टाचार से मुक्त सुशासन की राह चुनी है । 5 साल के कांग्रेस शासन में प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर था,राज्य में माफिया राज,गुंडाराज और नशा,जुआँ,सट्टा का बोलबाला था,विकास कार्य ठप्प पड़े हुए थे,सडक़े गड्ढे और धूल से भरी हुई थी,जनता त्रस्त थी,विधानसभा चुनाव मे जनता ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए सुशासन की राह चुनी और भाजपा को दिल खोल कर अपने वोटों का आशीर्वाद दिया। कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावों में जमकर धनबल का प्रयोग किये जाने के बावजूद भी मतदाताओं ने उन्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया। छत्तीसगढ़,मध्य प्रदेश और राजस्थान तीनों ही राज्यों मे मोदी मैजिक चला। मोदी जी की गारंटी पर जनता ने विश्वास व्यक्त किया,विशेष रूप से महिलाओं,युवाओं अजा,अजजा,अन्य पिछड़ा वर्ग और किसानों सहित सभी वर्गों का पार्टी को खुलकर समर्थन प्राप्त हुआ,यह नतीजे स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि आने वाले चुनावों लोकसभा चुनावों मे इन सभी राज्यों मे शत प्रतिशत सीटों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
किसानों को दी गई मोदी की गारंटी के अनुरूप 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से ही हो रही है धान खरीदी : मुख्यमंत्री साय
26 minutes ago
नवनिर्वाचित MLA सुनील सोनी को जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रदान किया प्रमाण पत्र, जीत का जश्न…
3 hours ago