बागबाहरा में ईडी की टीम ने दी दबिश, राइस मिल एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष के घर मारा छापा
महासमुंद। महासमुंद जिले के बागबाहरा में कस्टम मिलिंग के मामले को लेकर ED ने राइस मिलर्स के घर दबिश दी है। बता दें कि सुबह 7 बजे से बागबाहरा में ईडी की टीम ने राइस मिलर मनोज अग्रवाल के घर में दबिश दी है। राइस मिलर मनोज अग्रवाल के घर 17 घंटे चली ईडी की कार्यवाही।
सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक चली कार्यवाही, ईडी की टीम ने मनोज अग्रवाल के राइस मिल एवम पूरे घर को भी खंगाला है। कार्यवाही के दौरान घर में काम करने वाले वर्करों को भी रात 9 घर जाने के लिए छोड़ा गया। बता दें राइस मिल एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष है मनोज अग्रवाल
बता दे की पिछले दिनों मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी गिरफ्तार हुए थे ।ईडी की टीम ने रेड मारी थी , जिसमे कई सबूत सहित डिजिटल दस्तावेज भी मिले थे। ईडी की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है आने वाले दिनों में राइस मिल एसोसियेशन के और भी सदस्य एवम अफसर भी ईडी की गिरफ्त में आ सकते है।