लव जिहाद का अंदेशा, आज थाना घेराव/प्रदर्शन की चेतावनी
रवि कुमार तिवारी,
बलौदा /पलारी : सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एक विग्यप्ति छपा अखबार जो विवाह अधिकारी के नाम से सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है जिसके संबंध मे ज्ञात हुआ की यह मामला पलारी के कोसमंदी /ओड़ान की है जिसके पश्चात् लड़की के पालक द्वारा कुर्मी समाज की ओर से लड़की के गुमशुदगी की एक लिखित आवेदन थाना पलारी में दिया गया है और आवेदन के माध्यम से बताया गया है कि कैसे प्रार्थी दीपक वर्मा मानसिक प्रताड़ना के बीच थाने के चक्कर लगाता रहा पर हासिल कुछ नहीं हुआ ज़ब प्रार्थी को सोशल मीडिया के माध्यम से गुमशुदा लड़की के विवाह हेतु आवेदन के रूप मे विग्यप्ति सामने आया तब अंदेशा सच मे परिवर्तित हुआ जिससे प्रार्थी के भाई डिगेश्वर वर्मा को अपनी बच्ची कु. पायल वर्मा के संबंध मे जानकारी हासिल हुई जिस पर पालक तुरंत हरकत मे आकर आरोपी कादिर खान/ पिता जलील खान के खिलाफ शिकायत की है कि उनकी लड़की को बहला फुसलाकर, या लव जिहाद के माध्यम से माइंड वाश कर फंसाया गया है इसकी जांच निष्पक्ष और जल्द करने की हिदायत भी समाज के माध्यम से पुलिस प्रशासन को दिया गया है इस विभत्स घटना से परिवार के साथ-साथ पूरा गाँव तथा आस-पास के समाज प्रीतिनिधि हतप्रभ है और समाजिक बैठक के माध्यम से थाने में रिपोर्ट सौंपी है तथा कल थाना घेराव आंदोलन की चेतावनी दी गयी है, जानकारी अनुसार अखबार में प्रेषित न्यायालय विवाह अधिकारी के समक्ष 14 सितंबर तक विवाह में आपत्ति प्रस्तुत करने है जिससे पूर्व ही स्थानीय थाना से परिवार द्वारा लड़की की कस्टडी की मांग की जा रही है आरोपी मोहम्मद कादिर खान के द्वारा विवाह हेतु दिए आवेदन मे उल्लेखित अखबार मे अपने मुख्य पता को छुपाया जा रहा है जिसमे मोहम्मद कादिर खान/ पिता जलील खान, के द्वारा दी गयी जानकारी मे विसंगती है जैसे अपने पता में मठपारा रायपुर दिया गया है, जबकि उसका निवास स्थान ओड़ान पलारी है, जो काजल वर्मा की ननिहाल है यही से इन दोनों का संपर्क हुआ है और लड़की पक्ष का कहना है कि लव जिहाद के माध्यम से हमारे लड़की को फंसाया गया है,जो अनुचित है अतः प्रसाशन शीघ्र संज्ञान लेकर इस मामले पर अपना ध्यान आकर्षित करते हुए उचित कार्यवाही करें जिससे एक लड़की के साथ-साथ पूरे बाहुल्य समाज के साथ न्याय हो सके और स्थिति सामान्य हो।