
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर वर्दी धारीयों ने वर्दी पर दाग लगाने का काम किया है, जी हां यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के सूरज पुर जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र का मामला है जहाँ थाना क्षेत्र से लगे लक्ष्मणगढ़ में आयोजित होने वाले आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक और नगर सैनिक द्वारा आर्केस्ट्रा मे शामिल महिला कलाकारों के साथ डांस अश्लीलता फैलाने का वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो को पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लिया और बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रधान आरक्षक देवनारायण सिँह को निलंबित कर दिया, साथ ही साथ नगर सैनिक को उसके मूल पदस्थापना मे वापस भेज दिया गया है।