बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है, माओवादियों ने मुखबिरी के शक आम निर्दोष ग्रामीण की हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने थाना भैरमगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डालेर निवासी कुम्मेश कुंजाम पिता स्व लच्छू कुंजाम उम्र 25 वर्ष की बीती रात गला घोंट कर हत्या की गई.
वहीं हत्या के बाद माओवादियों ने शव को चिहका – टिंडोडी जोड़ान मार्ग पर डाल दिये। घटनास्थल से भैरमगढ़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा मिला है, जिसमें मृत ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या करना बताया गया है. थाना भैरमगढ द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.