छत्तीसगढ़तिल्दा

खरोरा में श्री राम कथा व रूद्र महायज्ञ का आयोजन

तिल्दा। समीपस्थ ग्राम खरोरा जिला रायपुर में 14 अप्रैल से 18 अप्रैल 2025 तक़ श्री रामकथा एवं श्री रूद्र महायज्ञ, अखिल भारतीय आध्यात्मिक उत्थान मंडल, शाखा -सरोरा के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। श्री रामक़था के कथा व्यास ब्रज रस प्रवाहक श्री रमण विहारी शरण जी महराज, श्रीधाम वृन्दावन होंगे जिनके सुमधुर भजनो व कया से श्रद्धालू राम रस पान करेंगे व श्री रूद्र महापज्ञ आचार्य श्री अजय मिश्रा, बनारस व बनारस के वैदिक पंडितोके आचार्यत्व में संपन्न होगी। यज्ञ प्रतिदिन सुबह 07 बजे से 11 बजे तक़ व श्रीरामकथा प्रतिदिन 03 बजे से 07 तक होगी ।

कथा व यज्ञ की तैयारी शंकराचार्य पार्क, कईहा तालाब, सरोरा में गणेश पूजन के साथ शुरू हो गई है। उक्त जानकारी आयोजन समिति प्रमुख दाऊ डी.डी.अग्रवाल ने दी है व कथा में शामिल होने के लिए गोपाल साहू, रामजीवन यदु, राम भरोसा साहू, संतोष यदु, सुनील वर्मा, रणछोड़ तिवारी, सनत ठाकुर, मुकेश अग्रवाल, दिनेश तिवारी, मुकेश साहू, दादू महराज, तोरन साहू, मनी यदु, इतवारी पाल, कौशल साहू रेवा यदु व समस्त ग्रामवासियों व आयोजन समिति ने सभी राम रसिक भक्तों व बाबा शिव भक्तों से अनुरोध किया हैं कि इस पवित्र अनुष्ठान में शामिल होकर पुण्य के भागी बने।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button