
सूरजपुर। शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है लेकिन कुछ ऐसे शिक्षक भी हैं, जो इस पवित्र प्रोफेशन को कलंकित कर रहे हैं। सूरजपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक मिडिल स्कूल का हेड मास्टर मोहम्मद रऊफ छोटी-छोटी बच्चियों से छेड़खानी और अश्लील हरकत करता था। छात्राओं के काफी प्रयास के बाद अब आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
छात्राओं के द्वारा कई बार इसकी शिकायत स्कूल के महिला शिक्षिका से भी की गई लेकिन आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। छात्राओं ने बताया कि इस कलयुगी शिक्षक की करतूत पिछले कई सालों से लगातार जारी है। शर्म और डर से छात्राएं अपने परिजनों और शिक्षकों को नहीं बताती थी। जब हेड मास्टर की करतूत बच्चों के बर्दाश्त से बाहर हो गई, तो आखिरकार उन्होंने फोन से इस पूरे मामले की जानकारी सूरजपुर एसडीएम शिवानी जायसवाल और चाइल्डलाइन को दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंची।