
रायपुर। रायपुर जिले के सदर बाजार निवासी सराफा कारोबारी प्रवाल सोनी की पत्नी सोना सोनी (42 वर्ष) की लाश रविवार सुबह उनके घर की तीसरी मंजिल पर बने स्टोर रूम में फांसी के फंदे से लटकी मिली। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। महिला के गले में दुपट्टे का फंदा बंधा हुआ था। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने हाल ही में मृत अपने छोटे बेटे के पास जाने की बात लिखी है।
पांच दिन पहले बेटे की मौत, अब मां की आत्महत्या या हत्या?
जानकारी के अनुसार, सोना सोनी के छोटे बेटे उदय (12 वर्ष) की मौत पांच दिन पहले हुई थी। पेट खराब होने की शिकायत के बाद सुबह उसका शव घर में मिला था। परिजन इसे फूड प्वाइजनिंग का मामला मान रहे थे, लेकिन बच्चे के चेहरे का रंग नीला पड़ गया था, जिससे संदेह और गहरा गया है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका, तंत्र-मंत्र का भी आरोप
महिला के मायके पक्ष ने इस मामले को आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है। मृतका के भाई डॉ. गौरव और पारस सोनी का कहना है कि स्टोर रूम में जिस ऊंचाई पर फंदा बंधा था, वहां तक बिना सीढ़ी या टेबल के चढ़ना मुश्किल है। वहां मौजूद सामान पर धूल की मोटी परत जमी थी और किसी भी वस्तु के हटने या इस्तेमाल का कोई निशान नहीं मिला।
परिजनों ने यह भी दावा किया कि ससुराल पक्ष का एक तांत्रिक से संपर्क था, जो अक्सर घर आता-जाता था। महिला की मौत से दो दिन पहले उसे 50 हजार रुपये भी दिए गए थे। इससे संदेह जताया जा रहा है कि बच्चे और मां दोनों की मौत तंत्र-मंत्र या जहर दिए जाने से हुई हो सकती है।
पति पर भी गंभीर आरोप
परिजनों ने बताया कि सोना की शादी 2007 में हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति शराब पीकर झगड़ा करता था और घरेलू कलह आम बात थी। ऐसे में अब यह मामला आत्महत्या है या हत्या, यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
पुलिस जांच जारी, हैंडराइटिंग जांच भी कराई जाएगी
कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांच अधिकारी एएसआई पांडेय ने बताया कि महिला के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसकी हैंडराइटिंग की जांच करवाई जा रही है। फिलहाल हर पहलू पर बारीकी से जांच की जा रही है।