
अधेड़ महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार
खरोरा। नगर पंचायत खरोरा के वार्ड नंबर 13 में अधेड़ उम्र की महिला की हत्या का मामला खरोरा पुलिस ने सुलझा लिया है और दो सगे भाइयों राजू यादव (28)और जीवन यादव (24)को गिरफ्तार भी कर लिया है।
दरअसल हत्या के पीछे पूरी कहानी जादू टोना की शंका से जुड़ी हुई निकली! दोनों आरोपी सगे भाइयों ने बताया कि मृतिका पदमा यादव उनके दादा की जमीन को बहला फुसलाकर सस्ते में खरीद ली थी और वह मकान बनाकर अकेली रहती थी, आरोपियों ने यह भी शंका जताई की मृतिका जादू टोना करती थी, जिसके चलते उनके परिवार के साथ आए दिन लड़ाई झगड़ा होते रहता था।
कुछ समय पहले दोनों भाइयों की पत्नियों का गर्भपात भी हुआ था जिसकी जिम्मेदार उनका परिवार पदमा को मानते थे इसी के चलते आए दिन विवाद होते रहता था हत्या के दिन भी मृतिका पदमा के साथ इनका विवाद हुआ और इसी विवाद में पदमा की हत्या हो गई इस तरह पूरा मामला अंध विश्वास और जादू टोने की शंका से जुड़ा हुआ निकला। पुलिस ने कड़ी पूछताछ कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के विरुद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 324/ 25 धारा 103(1) मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में निरीक्षक दीपक पासवान की टीम, एंटी क्राइम&साइबर यूनिट प्रभारी परेश पांडेय की टीम और सभी वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन रहा जिसके चलते महज कुछ घंटों में आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।