क्राइम

Triple murder Case : बेटे ने मां-बाप और बहन को कुल्‍हाड़ी से काट डाला, आरोपी फरार…

Triple murder Case : बेटे ने मां-बाप और बहन को कुल्‍हाड़ी से काट डाला, आरोपी फरार…

डेस्क। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के डिलिया गांव में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एक बेटे ने जमीन विवाद के चलते अपनी मां, पिता और बहन को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव की है, जहां अभय यादव 40 वर्ष ने अपने पिता शिवराम यादव 70 वर्ष, मां जमुनी देवी 65 वर्ष और बहन कुसुम 35 वर्ष की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार अभय ने तीनों को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से काटा। पड़ोसियों ने बताया कि घटना के समय चीखें सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अभय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फरार हो चुका था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा किया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पुलिस को पड़ोसियों और प्रारंभिक जांच से पता चला कि अभय का अपनी बहन कुसुम और पिता से लंबे समय से विवाद चल रहा था। कुसुम की पहली शादी टूटने के बाद वह मायके लौट आई थी। कुछ समय बाद उसकी दूसरी शादी भी असफल रही और वह फिर से माता-पिता के साथ रहने लगी। इस बात से अभय नाराज था। इसके अलावा उसके पिता शिवराम ने 15 बिस्वा जमीन कुसुम के नाम कर दी थी, जिसे अभय बर्दाश्त नहीं कर सका।

पुलिस अधीक्षक इरज राजा ने बताया कि इस जमीन विवाद के चलते रविवार को अभय और उसके पिता के बीच तीखी बहस हुई, जो हत्याकांड में बदल गई। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर और अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने घटनास्थल का दौरा किया। एसपी इरज राजा ने बताया कि अभय की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमें गठित की गई हैं और फील्ड यूनिट के साथ अन्य टीमें भी जांच में जुटी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button