
प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश में युवक की दिनदहाड़े हत्या, पड़ोस के 5 लोगों ने मिलकर उतारा मौत के घाट
दुर्ग। भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक 25 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान विक्की उर्फ धीरज सरोज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश और प्रेम प्रसंग के विवाद के चलते पड़ोस के रहने वाले पांच लोगों ने मिलकर उसकी जान ले ली।
घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। परिजनों के मुताबिक, एक लड़की घर आई थी और उसने विक्की को बुलाया। इसके बाद मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया। जब तक मां मौके पर पहुंची, तब तक बेटा खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था।
मृतक की मां ने बताया कि 15 दिन पहले उनकी बेटी को भी मोहल्ले के ही कुछ लड़कों ने बहला-फुसलाकर गायब कर दिया था। तब कई दिनों तक उन्होंने थाने के चक्कर लगाए, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब बेटे की हत्या से परिवार में शोक और आक्रोश दोनों है।
पुलिस ने घटना के बाद मौके पर पहुंचकर घर को सील कर दिया है। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। परिजनों ने सूरज और सुधांशु नाम के दो पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की घेराबंदी कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और कहा है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



