छत्तीसगढ़

सभापति राजू शर्मा के अध्यक्षता में जिला पंचायत स्थायी समिति की बैठक हुआ संपन्न

तिल्दा नेवरा। जिला पंचायत स्थायी समिति की बैठक सोमवार को सभापति कृषि स्थायी समिति राजू शर्मा की अध्यक्षता एवं सचिव/उपसंचालक कृषि आर के कश्यप की उपस्थिति में आयोजित की गई I बैठक में माखन कुर्रे सदस्य, कृषि स्थायी समिति एवं उप संचालक उद्यान, उप संचालक मछली पालन, संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाए, विपणन अधिकारी, क्रेडा,विद्युत विभाग, बीज निगम, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे I

बैठक में सभापति राजू शर्मा द्वारा कृषि, उद्यानिकी, मछली पालन, पशु चिकित्सा, क्रेडा सम्बंधित विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओ की समीक्षा की गई एवं उद्यानिकी, मछली पालन, पशु चिकित्सा विभाग के लक्ष्यों का अनुमोदन किया गया I
उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया की रबी छेत्राचछादन की लक्ष्य प्रगति की जानकारी दी गई एवं जिले में बीज, उर्वरक का मांग अनुसार भण्डारण कर वितरण किया जा रहा है, खाद बीज की सेम्पलिंग कर गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है, सेम्पलिंग कार्य में किसी भी प्रकार को कोई कमी नहीं की जा रही है I गौठानो में कृषि विभाग मैदानी अमला लगातार तकनिकी मार्गदर्शन देते हुए वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन करवाकर समिति के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है I बताया गया की गौधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले में 5 लाख 8 हजार 1 सौ 84 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई I सभापति राजू शर्मा द्वारा PM किसान योजना के अंतर्गत जिन किसानो का सुधार हेतु आवेदन लंबित है का तत्काल निराकरण तत्काल किये जाने, किसान समृधि योजना, सौर सुजला योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानो को मिले, वर्मी खाद का विक्रय सेवा सहकारी समिति के माध्यम से किया जाये, शहरी क्षेत्र में वर्मी खाद विक्रय की व्यवस्था, ग्राम सभा के माध्यम से वर्मी खाद के उठाव हेतु कृषको के बीच प्रचार प्रसार हेतु सुझाव दिए गए एवं सभापति राजू शर्मा द्वारा जिले के मैदानी अमलो को निरंतर अपने मुख्यालय, क्षेत्र का दौरा कर विभाग की योजनाओ का प्रचार प्रसार करने एवं शासकीय योजनाओ में जनप्रतिनिधियों से आदान सामग्रियों का वितरण किये जाने हेतु आग्रह किया I विभागीय कार्यक्रम यथा बीज वितरण में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने हेतु चर्चा की गई एवं इसकी पुष्टि फोटोग्राफ के माध्यम से करने हेतु कहा गया I किसान संग्वारियो के माध्यम से भी गोधन न्याय योजना का प्रचार प्रसार करने को कहा गया I
उप संचालक मत्स्य पालन ने वर्तमान में चल रही गतिविधियों तथा विभागीय एवं निजी क्षेत्रो के मत्स्य बीज उत्पादन एवं बीज संवर्धन कार्य की जानकारी दी I कृषक जो पट्टे पर प्राप्त तालाबो में मछली पालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड ऋण की स्वीकृत चाहते है तथा ऋण स्वीकृति के लिए भूमि उपलब्ध होने की सम्बन्धी शर्त पूर्ण नहीं कर सकते है, शासन के निर्देशानुसार तलब पट्टे के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड ऋण स्वीकृति देने हेतु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड देने हेतु सुझाव दिया गए है I
उप संचालक उद्यानिकी विभाग द्वारा रास्ट्रीय बागवानी मिशन, राज्य योजना एवं सूक्ष्म सिचाई योजना के बारे में जानकारी दी गई I सभापति राजू शर्मा द्वारा उद्यानिकी फसल लगाने वाले कृषको को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड देने हेतु सुझाव दिया गए है I
पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियो द्वारा योजनाओ को जानकारी दी गई I
सभापति राजू शर्मा द्वारा तिल्दा विकासखंड के ग्राम कोहका, घुलघुल एवं देवरी के कृषको को बीज निगम के माध्यम से बीज खरीदी कर बोआई किये है, बीज में अन्य किसम के बीज के मिश्रण के कारण नुकसान की भरपाई हेतु 10 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने हेतु बीज निगम को सुझाव दिया गया है एवं सभापति द्वारा जिला विपणन अधिकारी को सुझाव दिया गया की सोसाइटी में भंडारी धन के उठाव, सुखत का पैसा मिले, शासन को प्रस्ताव बना कर प्रेषित करे I अटल ज्योति फीडर योजना में कृषि पंप हेतु शाम को 5 घंटे विद्युत कटौती को बंद किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने हेतु विद्युत विभाग को सुझाव दिए I
सिचाई विभाग द्वारा जानकारी दी गई की छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने रायपुर जिले के तिल्दा विकास खंड-धरसीवा तिल्दा की कुम्हारी जलाशय की क्षमता वृद्धि तिल्दा की कुम्हारी जलाशय की क्षमता वृद्धि (जलावर्धन) योजना हेतु लागत राशी रूपये 1168.72 लाख रूपये (ग्यारह करोड़ अडसठ लाख बहत्तर लाख रूपये) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है, अतिरिक्त पानी उपलब्ध हो जाने से बासिन में 174.25 हेक्टेयर, सुहेला में 419.30 हेक्टेयर, खेलवाडी में 150.46 हेक्टेयर, लोहारी में 56.99 हेक्टेयर की अतिरिक्त सिचाई हो सकेगी बैठक में तारासिव-पचरी-छतोद जलाशय के जीर्णोधार की भी जानकारी दी गई I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button