झलप में आयोजित राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता में श्रीमती डॉ रश्मि चंद्राकर हुयी शामिल
महासमुंद। ग्राम पंचायत झलप के बस्ती पारा में आयोजित राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती डॉ रश्मि चंद्राकर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई ।
झलप के बस्ती पारा में 3 मार्च को एग्रीकल्चर ग्रुप के तत्वधान में डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसकी मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ,कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहित ध्रुव सदस्य मध्य आदिवासी विकास प्राधिकरण विशिष्टअतिथि बलविंदर सिंह सीटू सलूजा प्रदेश किसान कांग्रेस सचिव , किशन कोसरिया सरपंच ग्राम पंचायतझलप, लंकेस्वर साहू अध्यक्ष सेवा सहकारी समितिझलप ,अतुल गुप्ता, सुनिल शर्मा, श्रीमती तारा चंद्राकर, श्रीमती ममता चंद्राकर, श्याम लाल अग्रवाल, भागीरथी मारकंडे, विवेक पटेल, सोनू राज, सादराम ध्रुव, सागर साहू, गायत्री पटेल, श्रीमती ध्रुव भागी साहू, हरि पटेल, राजा खोसा राजा गंभीरनरेंद्र का ओसिक, उपस्थित थे।
डीजे डांस प्रतियोगिता में अपने संबोधन में रश्मि चंद्राकर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सभा को मोहित ध्रुव बलविंदर सिंह सीटू सलूजा लंकेश्वर साहू एवं किशन का सरिया ने संबोधित किया।
डांस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्रतिमा डांस ग्रुप जांजगीर-चांपा को मिला जो 11111 रुपए स्वर्गीय मीराबई साहू की स्मृति में हेमलू साहू की तरफ से प्रदान किया गया ,द्वितीय पुरस्कार स्वरागिनी डांस ग्रुप रतनपुर ₹5555 स्वर्गी रामलाल पटेल की स्मृति में सुभाष पटेल दुर्गेश पटेल की तरफ से दिया गया।
तृतीय पुरस्कार डूमर छत्तीसगढ़ ग्रुप बुंदेला भाटा ने प्राप्त किया जिसे 3001 रु. स्वर्गीय शकुंतला पटेल की स्मृति में कन्हैया लाल पटेल की तरफ से दिया गया चतुर्थ पुरस्कार 1501 रुपया स्वर्गीय तोश राम साहू की स्मृति में चंदन साहू द्वारा दिया गया आयोजन करता में प्रमुख रूप से मुन्ना साहू सुभाष पटेल विजय पटेल देवी सिंह प्रमोद ड्रवंसी जी थे। जज के रूप में भागीरथी मारकंडे हेमनाथ योगी हैप्पी गंभीर लव शुक्ला थे।
दूर दर से आए युगल जोड़ियों ने अपने डांस से उपस्थित जन समुदाय का दिल जीत लिया उपस्थित सभी ने डांस का खूब आनंद लिया ।सभा का संचालन अतुल गुप्ता द्वारा किया गया।
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी महासभा अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने ग्राम बावन केरा दरगाह शरीफ में 2 दिन के लिए आयोजित उर्स पाक मेले में पहुंचकर जिला वासियों के सुख समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य के लिए डॉ रश्मि चंद्राकर ने दुवाए मांगी