प्रदेश के स्वास्थ्य और राजस्व मंत्री हुए कोरोना पॉज़िटिव, लग सकता विधानसभा सत्र में ब्रेक
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरोना संक्रमित पाए गए है। टीएस सिंहदेव रविवार देर रात विधानसभा सत्र में शामिल अम्बिकापुर से रायपुर आए थे। खांसी और कमजोरी की शिकायत थी, जिसपर उन्होंने अपना एंटीजेन टेस्ट कराया और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपनी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है। जयसिंह अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे कोरोना रैपिड टेस्ट का परिणाम पॉज़िटिव आया है।
आपसे निवेदन है कि अगर पिछले 14 दिनों के दरमियान आप मेरे संपर्क में आए हों तो टेस्ट करवा लें, उससे पहले तुरंत क्वारंटाइन हो जाएँ। साथ ही आपसे अपील है कि अधिक भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। मास्क लगाएँ और हाथ धोते रहें।
बता दें इससे पहले 3 मार्च को दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा दूसरी बार कोरोना संक्रमित पाए। जबकि उसी दिन खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह ने भी अपनी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी।
अरुण वोरा और देवव्रत सिंह के कोरोना संक्रमित आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री और राजस्व मंत्री का कोरोना संक्रमित आना संकेत दे रहा है, चल रहे विधानसभा के बजट सत्र पर ब्रेक लग सकता है।