छत्तीसगढ़ में दुकान खोलकर बेच रहा था सामान, वसूला 5000 जुर्माना
रिसाली। सख्त लाॅकडाउन के बाद भी कुछ दुकानदार नियमों की अनदेखी कर रहे है। कृष्णा टाकिज रोड स्थित पारख किराना दुकान पर नजर पड़ते ही नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने कार्रवाई के निर्देश दिए। दुकान संचालक से पांच हजार जुर्माना वसूला गया। प्रशासन ने स्ट्रीट वेंडरों को घूम कर सामान बेचने की अनुमति दी है।
इसके बाद भी कई फुटकर व्यापारी सब्जी का पसरा लगा रहे है। शनिवार को रूआबांधा शनिचरी बाजार में ऐसे ही फुटकर व्यापारी पर नजर पड़ते ही राजस्व विभाग प्रभारी व राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम ने पसरा को हटवाते हुए सब्जी विक्रेता को खदेड़ा। लाॅकडाउन में स्ट्रीट वेंडरों को दोपहर 2 बजे तक छुट दी गई है।
निर्धारित समय के बाद भी सामान बेचने पर निगम के अधिकारियों ने आधा दर्जन स्ट्रीट वेंडरों से कुल 1100 रूपए वसूला। इस कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, धर्मरक्षक पाठक, टेकराम हरिन्द्रवार व पंकज भगत शामिल थे।