एजुकेशनछत्तीसगढ़

बिहार व मध्यप्रदेश के तर्ज पर बीमा व अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की मांग

आरंग। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान ,जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला जिला सयोंजक-इंद्रजीत वर्मा,श्रीमती मौसमी शर्मा जिला उपाध्यक्ष बृजलाल वर्मा श्रीमती सविता रात्रे महासचिव सुनील चंद्राकर,जीतेन्द्र मिश्रा श्रीमती कनकलता गहलोत महामंत्री कमल किशोर ठाकुर, मनोज मुछावड श्रीमती तृप्ति शर्मा सह सचिव रामजी वर्मा श्रीमती सुधा अवस्थी श्रीमतीं इंदु सिंह संगठन मंत्री-अलंकार सिंह परिहार श्रीमतीं सुनीता पांडेय संगठन सचिव कोमल वर्मा,श्रीमतीं सुमन मंधान प्रचार सचिव सुनील भारती श्रीमति नीता साहू संयुक्त सचिव गिरवर सोनवानी श्रीमतीं भगवती ठाकुर प्रचार मंत्री रूद्र नारायण तिवारी,श्रीमतीं अनीता सिंह ,अरविंद वैष्णव नितिन मिश्र, भरत चंद्राकर, जितेंद्र शुक्ला, रवि शर्मा, छत्रधर दीवान प्रह्लाद शर्मा, मांग करते हुए कहा है कि कोविड के रोकथाम में कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मध्यप्रदेश के पटवाररियों के मृत्यु होने पर उसके आश्रित को 50 लाख का बीमा राशि स्वीकृत किया गया है,तथा कोरोना से दिवंगत शासकीय कर्मचारियों के आश्रित को विशेष पेंशन देने बिहार मंत्रिपरिषद ने 30 अप्रैल 2021 को निर्णय लिया है।
इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी कोरोना में ड्यूटीरत शिक्षकों को भी कोरोना वारियर्स की दर्जा देते हुए दिवंगत के परिजन को 50 लाख का बीमा कवर दिया जावे,तथा तृतीय श्रेणी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जावे।

यह सर्व विदित है कि विषम परिस्थिति में भी शिक्षक निष्ठापूर्वक ड्यूटी कर रहे है, जब-जब आवश्यकता होती है अन्य विभाग के काम भी शिक्षक ही सहर्ष स्वीकार करके अपने कर्तव्यों का कुशल निर्वहन करते आ रहे है, पर जब भी शिक्षकों के हित की बात होती है तो शासन-प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग मुंह फेर लेते है फिर भी शिक्षक कभी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटे, वे निरन्तर शासन- प्रशासन के निर्देशों का पालन कर ही रहे है।

ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना डयूटी से 350 से अधिक शिक्षकों को मृत्यु हो गई पर उन्हें 50 लाख के बीमा कवर में नही लाया गया,अब तक कोरोना वारियर्स का दर्जा नही दिया गया है, परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति नही मिली,इससे शिक्षको में भारी आक्रोश है आरंग ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल मांझी ने कहा कि शिक्षक जोखिम भरा ड्यूटी – जैसे अस्पताल में ड्यूटी, शमशान घाट में ड्यूटी, वैक्सीनेशन में ड्यूटी, सेम्पल लेने में ड्यूटी, रेल्वे स्टेशन व बस स्टैंड में ड्यूटी,चेक पोस्ट में ड्यूटी, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग में ड्यूटी, कोविड सेंटर में ड्यूटी, कोरेंटाईन सेंटर में ड्यूटी, टेस्टिंग में ड्यूटी आदि कर रहे हैं इसके बावजूद शासन ने शिक्षको को फ्रंटलाइन वर्कर्स नहीं माना। उक्ताशय की मांग करने वालो में ब्लॉक अध्यक्ष हरीश दीवान संतोष गोयल,रेखा साहू,लाल जी साहू,ममता देवांगन,अर्चना शर्मा,संगम मनान्दे,नरेंद्र ठाकुर,वेदिका वढेर, डेमन साहू,युगेश साहू,जग्गू साहू,प्रीति शर्मा,हरमन बघेल,शालिक लहरी,सुंदर साहू,ओकेश साहू,कामना शुक्ला, ईश्वर मानिकपुरी,छत्रधर दीवान आशीष बघेल,शिव चंद्राकर,शुशील बेलगहे,भरत जांगड़े,हेमन्त साहू,दुर्गेश साहू,चारुलता साहू सावित्री सोनकर ,चंदू लाल साहू,निमाई दास अभिषेक तिवारी, कृष्णकांत साहू,,डोमार वर्मा,संतोष भारती, दीपक साहू,गिरीश गिलहरे,सुधीर आचार्य राकेश ढिहे, जितेंद्र देवांगन, सुनील पटेल ज्ञान चंद साहू,नागेश्वर प्रजापति,संतोष अवस्थी,प्रदीप जांगड़े,नेमेश्वर साहू,गिरजाशंकरअग्रवाल,माहेश्वरी वर्मा,किशोर शर्मा,हेमन्त जोशी,राखी मिश्रा, संजय चंद्राकर नीतू शर्मा संतोष भारती, दीपक साहू,गिरीश गिलहरे,सुधीर आचार्य,रमेश नामदेव,योगेंद्र चंद्राकर,संतोष चंद्राकर,गरीबा साहू, सुरेंद्र चंद्रसेन, राकेश ढिहे, जितेंद्र देवांगन, सुनील पटेल संतोष जोशी,किरण देवांगन, किशोर साहू,देशी धुर्व,धीरेंद्र साहू,अभिमन्यु साहू,दिनेश गिलहरे,संदीप शर्मा,संतोष साहू,मनीष तिवारी,आनंद सोनी राकेश प्रधान,उत्तम गैंडे, झुमुक श्रीवास्तव,जागेश्वर साहू,प्रशांत उपाध्याय रोशन चंद्राकर महेश अग्रवाल ,होरी लाल पटेल,टीका राम साहू,सुषमा वंदे प्रज्ञा पुष्पराज,रामनारायण कन्नौजे,अमित धनकर,हेमलाल देवांगन,इंद्रकुमार वर्मा,विमला सिंह , खेमलाल वर्मा,शेष नारायण साहू आदि शामिल हैं।

हरीश दीवान अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन आरंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button