छत्तीसगढ़

कोविड 19 के टीकाकरण में भेदभाव ना कर बीमारी से लड़ने,सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

मुंगेली। वैश्विक महामारी कोविड 19 के टीकाकरण में भेदभाव ना कर जनसामान्य को बीमारी से लड़ने आक्सीजन , आक्सी मीटर, थर्मल स्केनर,दवा आदि सर्व सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विधायक पुन्नूलाल मोहले , जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक,पूर्व विधायक तोखन साहू,गिरीश शुक्ला के नेतृत्व में जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

विधायक पुन्नूलाल मोहले एवं जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक ने बताया कि कोरोना काल मे भारत मे बने कोविशील्ड व कोवेक्सीन दोनों ही टीके हमारे लिए आशा की एकमात्र किरण है, टीकाकरण के सम्बंध में राजनीति दुःखद है। एपीएल बीपीएल अंत्योदय के लिए अलग अलग बूथ अव्यवहारिक से इसके बदले सभी केंद्रों में सभी श्रेणी के लोगों का वेक्सीनेशन होना चाहिए। भारतीय टीकों के खिलाफ राजनीतिक दुष्प्रचार किया गया जिसके कारण ग्रामीण टीकाकरण में घबरा रहे हैं अतः जनजागरण अभियान चलाया जावे। टीका की कमी होना राज्य सरकार द्वारा आर्डर नहीं देने के कारण से है। 2.50 लाख डोज टीका बर्बाद हो गया। केरल मॉडल का उपयोग किया जावे।

पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए इन्हें टीकाकरण में प्राथमिकता दी जावे। मुंगेली जिले के मुंगेली, लोरमी,पथरिया, जरहागाव, अमोरा,सेतगंगा देवरहट आदि स्थानों में कोविड केंद्र बनाया जावे। जिले में 200 आक्सीजन सिलेंडर तथा सभी ब्लाक में रेमडेसीवीर इंजेक्शन कम से कम 100-100 उपलब्ध कराया जावे। जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उपस्वास्थ्य केंद्रों में 5-5 आक्सीजन सिलेंडर व चिकित्सा स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित किया जावे। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का जिले के सभी वेक्सीनेशन केंद्रों में अधिक से अधिक वेक्सीनेशन कराया जावे।

कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी नवीन भगत को सौंपा गया। इस अवसर पर विधायक पुन्नूलाल मोहले,पूर्व विधायक तोखन साहू,जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक,गिरीश शुक्ला, सुनील पाठक,दीनानाथ केशरवानी, कोटूमल दादवानी, उमाशंकर साहू,प्रदीप पाण्डेय उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button