छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार, भारी वर्षा दक्षिण में होने की संभावना
रायपुर। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। प्रदेश के अनेक स्थानों पर रविवार को बारिश की संभावना जताई गई है। भारी वर्षा दक्षिण छत्तीसगढ़ में होने की जानकारी दी गई है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा है कि प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। उन्होंने बताया है कि एक चक्रीय चक्रवाती घेरा तटीय ओडिशा और उसके आसपास 2.1 किलोमीटर से 3.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।
एक द्रोणीका उत्तर- पश्चिम राजस्थान से पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पूर्वी राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। पूर्व-पश्चिम 20 डिग्री उत्तर में 3.1 से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इन सिस्टमों के प्रभाव से 11 जुलाई को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने और बिजली गिरने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है।