राजधानी में शिवसेना के द्वारा नगर निगम मुख्यालय में 70 वार्डो की समस्याओं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
रायपुर। शिवसेना के द्वारा नगर निगम मुख्यालय में हल्ला बोला गया लगातार 13 सालों से शिवसेना सामान्य सभा की दिन 70 वार्डो के पार्षद और महापौर उपस्थित होते है इस लिए विरोध प्रदर्शन कर दोनों पार्टी के निर्वार्चित पार्षद का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करते है आम जन की समस्या से अवगत करवाया जाता है पर आज भी शहर और वार्डो में आम जनता आज भी ईसी समस्याओं से लड़ रही है पार्षद निर्वार्चित होते हैं।
जितना खर्च चुनाव में करते हैं उसको भरपाई करने में लगें रहते हैं उसके बाद चुनाव नजदीक आने वाली होती है 5,6, महिने बचा हुआ रहता है तब वार्डों में घूमने और काम करना चालू करते जैसे बहुत काम कर रहे हैं दिखाने की कोशिश करते हैं आम जनता भी धन और सामग्रियों को ले लेती है और वोट देकर फिर से चुनाव जीता देती है फिर समस्या जस के तस सही उम्मीदवार चुनाव जीत नहीं पाता धन के आभाव में समस्याओं का अंबार लगा ही रहता है।