सिलतरा- बिरगांव में प्रदुषण फ़ैलाने वाली फेक्ट्रियो के खिलाफ कार्रवाही करने के लिए किया गया शिकायत
रायपुर। कलेक्ट्रोरेट स्थित रेडक्रॉस भवन में सोमवार को रायपुर जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई, बैठक में रायपुर स्थित सिलतरा व बिरगांव में प्रदुषण फ़ैलाने वाली फेक्ट्रियो के खिलाफ कार्रवाही करने के लिए प्रदुषण, श्रम व उद्योग विभाग में शिकायत की गई, अधिकारियो द्वारा शिकायत के बाद जाँच भी नहीं की गई , वही जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने सड़क का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा की मोहरेंगा, भरवाडीह, कठिया, मोहरा मार्ग से हिरमी पहुंच मार्ग पर लाखो लोग सफर करते है, यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, सड़क मरम्मत का काम अल्ट्राटेक संयंत्र को करना है, लेकिन कंपनी द्वारा मरम्मत नहीं करवाया जा रहा है,
कंपनी को नोटिस देकर उक्त सड़क का डामरीकरण करने को कहा गया है, सोमवार को जिला पंचायत की सभा में इस मुद्दे पर जमकर माहौल गर्माया, जिला पंचायत सी ई ओ मयंक चतुर्वेदी ने एक सप्ताह के भीतर जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा, वही दूसरी तरफ सिचाई विभाग व पर्यावरण विभाग के अधिकारी बिना किसी पूर्व सुचना के बैठक में नदारत रहे, दोनों अधिकारियो के खिलाफ
कार्यवाहीकी अनुशंसा की गई , बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा ने सिलतरा व बिरगांव में प्रदुषण फ़ैलाने वाली फेक्ट्रियो में फ़ैल रहे प्रदुषण का मुद्दा उठाया , उन्होंने प्रदुषण की जाँच के लिए तत्काल प्रभाव से टीम गठित कर एक सप्ताह के भीतर जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही, खरोरा तहसील के अंतर्गत धन के फसल में पेनिकल माइट (मकड़ी) किट नमक रोग लग रहा है, जिसके चलते 75 फीसदी फसल बर्बाद हो चुकी है,
किसानो ने फसल पर किट नाशक का छिड़काव किया लेकिन फसल पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने कहा की बाजार में मिलने वाली कीटनाशक डुप्लीकेट है जिसके कारण बीमारी की रोकथाम नहीं हो रही है, बैठक में धरसींवा विधायक श्रीमती अनीता शर्मा ने बैठक में मुद्दा उठाया की उद्यानिकी विभाग द्वारा नेट शेड लगाया जा रहा है, शासन की इस योजना का लाभ किसानो को नहीं मिल पा रहा है, उन्होंने अधिकारियो के ऊपर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया, वही बैठक में रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्कूलों में सफाई कर्मचारियों को पिछले 6 माह से वेतन नहीं मिला है, वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों को घर चलना मुश्किल हो गया है.
जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने ग्राम कोहका ,चंगोरी, विश्रामपुर, नकटी, तुलसी मानपुर में स्कूल भवन जर्जर होने का मुद्दा उठाया, और इससे दुर्घटना की आशंका जताई तथा जल्द मरम्मत करने की मांग की, और सिचाई विभाग के अधिकारियो से कहा की नहर व नाली में पानी छोड़ा जाए इससे किसानो को लाभ होगा।