छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जमकर थिरके बेटे की शादी में ,कई राजनीतिक हस्तियों ने की शिरकत

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बेटे चैतन्य बघेल की बारात में जमकर डांस किया है। भूपेश बघेल के साथ मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री रुद्र गुरु, पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम, सांसद दीपक बैज, एआईसीसी के सचिव राजेश तिवारी जमकर थिरके। सीएम का पूरा परिवार इस समय नवा रायपुर के रिसॉर्ट में मौजूद है। जहां पर शादी की रश्में निभाई गईं।

बताया गया कि पूजा-अर्चना के बाद दोपहर में रिसॉर्ट के एक हिस्से से बारात निकालने की तैयारियां शुरू हुईं थी। इसके लिए सुबह से सीएम का परिवार तैयारी में जुटा था। दूल्हे चैतन्य ने क्रीम कलर की डिजाइनर शेरवानी और कलगीदार साफा पहन रखा है। इसके बाद सीएम समेत तमाम बाराती नाचते गाते ही रिसॉर्ट के एक हिस्से मे बारात लेकर पहुंचे। जहां लड़की पक्ष के लोग रुके हुए हैं। सीएम भूपेश सफेद रंग की शेरवानी और रंगीन साफे में नजर आए।

वहीं, अब सीएम की बेटे की शादी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें सीएम के समधी उन्हें गले लगाते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि बारात लेकर जैसे ही सीएम पहुंचे, उनके समधी ने उनका गले लगाकर स्वागत किया। वहीं बारात में छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे प्रदेश के भी दिग्गज नेताओं का जमावड़ा है। यहां बारात पहुंचे के बाद शादी से संबंधित सभी रश्मों को पूरा किया गया। बड़ों के आर्शीवाद के बाद विवाह संपन्न हो गया है। अब उसके आगे की रश्में पूरी की जा रही हैं।

इस शादी में महत्वपूर्ण राजनीतिक मेहमानों का आना जारी भी जारी है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुजरात के पूर्व मंत्री शक्ति सिंह गोहिल, बी.के. हरिप्रसाद, रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसे नेता रविवार को शादी में पहुंचे हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का, बिहार के दिग्गज नेता रहे शरद यादव की बेटी और कांग्रेस नेता सुभाषिनी यादव समेत कई नेता शनिवार को ही रायपुर पहुंच गए थे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button