रायपुर। हिंदू धर्म में शनिवार का दिन भगवान शनिदेव और हनुमान जी को समर्पित है और इस दिन शनिदेव का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि शनिवार के दिन ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे शनिदेव नाराज हो जाएं. क्योंकि शनिदेव के नाराज होने से व्यक्ति को सालभर तक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाना चाहिए और गरीबों को दान देना चाहिए. आइए जानते हैं शनिवार के दिन कौन से उपाय करने चाहिए।
रुके हुए कार्य पूरे करने के लिये
अगर आपके कार्यों में भी रुकावटें आ रही है और आपके बनते काम रुक जाते हैं तो मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा जरुर अर्पित करें। लंबे समय से रुके कार्य पूरे हो जाएंगे। एक बात ध्यान रखें की पान के बीड़ा में कत्था, सौंफ, गुलकंद और खोपरा ही डालें।
अपने हर कार्य सिद्ध करने के लिये पान के पत्ते को अपनी जेब में रखें और उसे बाद किसी भी कार्य को करने के लिये निकलें। इस उपाय को करने से व्यक्ति के बने बनाये काम बन जाते हैं और काफी समय से अटके कार्य पूरे हो जाते हैं।