क्राइमछत्तीसगढ़

15 वर्षों से फरार तथा 8 नक्सल अपराध में शामिल सक्रिय नक्सली सुदराम सलाम को नारायणपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आईपीएस श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर एवं आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स, नारायणपुर) के निर्देशानुसार नारायणपुर पुलिस ने आज दिनाँक 01.08.2022 को थाना नारायणपुर के भिन्न भिन्न 8 नक्सल अपराधों में शामिल रहे करेलघाटी दलम के सक्रिय नक्सली सदस्य सुदराम सलाम, पिता दसरू राम सलाम, उम्र 45 वर्ष, निवासी- करमरी थाना फरसगांव, जिला नारायणपुर को उसके गृहग्राम करमरी से गिरफ्तार किया है। मुखबीर से सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आईपीएस सदानंद कुमार ने उप निरीक्षक श्री मुकेश्वर ध्रुव के नेतृत्व में डीआरजी पार्टी निकाली थी। सक्रिय नक्सली सुदराम सलाम विगत 20 वर्षों से करेलघाटी दलम में सक्रिय रहकर पुलिस, सुरक्षा बलों के जानमाल और शासकीय संपत्तियों को नुकसान पहुचाने के लिए आईईडी लगाने का कार्य करता था। नक्सली सदस्य सुदराम सलाम के खिलाफ थाना नारायणपुर में 8 अपराधों में एफआईआर पंजीबद्ध है, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है।
नक्सली सुदराम सलाम बकुलवाही नाला के पास हुए आईईडी विस्फोट की घटना में भी शामिल था, जिसमे प्लाटून कमांडर शहीद श्री पोलिकार्य तिग्गा, 11वी बटालियन छसबल, कैम्प कुकड़ाझोर शहीद हुए थे।
अपराधों का विवरण :
थाना नारायणपुर के इन 08 नक्सल अपराधों में शामिल था सुदराम सलाम (01) अपराध क्रमांक 32/2008 धारा 341 आईपीसी, 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (02) अपराध क्रमांक 33/2008 धारा 427 आईपीसी, 3,4 लोक क्षति निवारण अधिनियम (03) अपराध क्रमांक 40/2008 धारा 302, 307 आईपीसी, 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (04) अपराध क्रमांक 44/2008 धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (05) अपराध क्रमांक 55/2008 धारा 341, 307, 395 आईपीसी, 25, 27 आर्म्स एक्ट (06) अपराध क्रमांक 66/2008 धारा 307 आईपीसी, 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (07) अपराध क्रमांक 70/2008 धारा 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं (08) अपराध क्रमांक 73/2008 धारा 147, 148, 149, 307 आईपीसी, 25, 27 आर्म्स एक्ट 3,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button