क्राइमछत्तीसगढ़

हत्या के मामले में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

अम्बिकापुर। खाना नहीं बनाने व बैल चराने नहीं जाने के बात अपनी ही पुत्री को जान से मारने वाले आरोपी माता पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में पुलिस की माने तो विश्वनाथ एक्का साकिन खाला दरिमा 3 जुलाई 22 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी लड़की न्यासा एक्का 29 जून 22 से कहीं चली गई है प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर पता तलाश किया जा रहा था, जो प्रार्थी द्वारा दिनांक 26 अगस्त 22 को थाना आकर सूचना दिया कि मेरी लड़की ने न्यासा एक्का का शव लिबरा जंगल में सड़ गल कर कंकाल पड़ा है जो मैं अपनी लड़की को पहने कपड़ा चप्पल के आधार पर पहचाना हूं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया

प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे घटना की सूक्ष्मता से जांच करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे टीम गठित कर घटना की जांच थाना प्रभारी दरिमा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन एवं पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही थी।

दौरान जांच विवेचना डॉक्टर साहब द्वारा शार्ट पीएम के दौरान हत्या, हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किया गया था, जिस आधार पर सभी पहलुओं का गहनता से जांच किया जा रहा था जो पुलिस टीम के सतत प्रयास व हिकमतअमली से पूछताछ करने पर मृतिका के पिता विश्वनाथ एकता के द्वारा बताया गया कि मेरी लड़की न्यासा एक्का बिना बताए घर से भाग गई थी और माता-पिता की बात नहीं मानने से विश्वनाथ एक्का नाराज था, जो घटना दिनांक 28 जून 22 को खाना नहीं बनाने वह बैल को चारा नहीं देने से अत्यधिक नाराज होकर लड़की को झापड़ फाइट एवं डंडा से मारा जिससे लड़की दरवाजा के पास गिर गई और पत्थर से टकरा जाने से लड़की की मौत हो जाना बताया जो रात में लड़की न्यासा एक्का को अपनी पत्नी दिलसो एक्का के साथ मिलकर लिबरा जंगल ले जाकर मृतिका को नीचे लेटा कर पेड़ के ठुठ में लड़की के चुनरी को बांधकर मौके से भाग जाना बताया
आरोपी माता-पिता द्वारा अत्यधिक गुस्से में आकर अपनी लड़की की हत्या करना स्वीकार किया गया जो आरोपी माता पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दरिमा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, निरीक्षक भारद्वाज सिंह, उप निरीक्षक अनिल सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुरजीत कोरी,फ्रांसिस्का टोप्पो, महिला आरक्षक ज्योति पैकरा, आरक्षक संजय केरकेट्टा, अभय चौबे, दिनेश मिंज, सुमित टोप्पो, विवेक राय, सोहन राजवाड़े, अनिल लकड़ा, रंजीत गुप्ता, कमलेश सिंह पैकरा शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button